1 - माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer)
जिन कम्प्यूटर्स को हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपने ऑफिस, स्कूल, दुकान या घर में देखते और इस्तेमाल करते हैं Micro Computer कहलाते है। जैसे - लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, PDAs (Personal Digital Assistants) आदि।
2 - वर्कस्टेशन कंप्यूटर (Workstation Computer)
ऐसे कम्प्यूटर्स जो आम तौर पर बड़े ऑफिसेस, या कम्पनीज में इस्तेमाल किये जाते है और आम तौर पर नेटवर्क से जुड़े रहते हैं वर्कस्टेशन कंप्यूटर कहे जाते है जैसा की आप इसके नाम से भी अनुमान लगाया सकते हैं ये कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर्स से ज्यादा तेज एवं क्षमता वाले होते है।
3 - मिनी कंप्यूटर (Mini Computer)
मिनी कंप्यूटर का आकार माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा व मेनफ़्रेम कंप्यूटर से छोटा होता हैं। ये कंप्यूटर छोटी जगहों, जैसे छोटे व्यवसाय तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि में काम में लिए जाते हैं। मिनी कंप्यूटर का उपयोग मुख्यतः डेटाबेस प्रबंधन (Database Management), फाइल हैंडलिंग (File handling) जैसे कामों के लिए किया जाता है। मिनी कंप्यूटर वे कंप्यूटर होते है, जो आकार में छोटे होते हैं, पर इनकी डाटा स्टोर करने की क्षमता अधिक होती है।
मिनी कम्प्यूटर्स को मिड रेंज कंप्यूटर (Mid range Computer) भी कहा जाता है। इन कम्प्यूटर्स को Single User के लिए विकसित नही किया जाता है। इनको एक कम्पनी के द्वारा अपने एक विभाग विशेष मे किसी विशेष कार्य को करने में उपयोग में लाया जाता है। मिनीकंप्यूटर के कुछ उदहारण इस प्रकार हैं- टैबलेट पीसी, डेस्कटॉप मिनीकंप्यूटर, सेल फोन, नोटबुक, आदि।
4 - मेनफ़्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computer)
एक मेनफ़्रेम कंप्यूटर ऊपर बताये गए सभी कम्प्यूटर से तेज होता है। इनका इस्तेमाल सरकारी प्रतिष्ठानों, बड़ी-बड़ी कम्पनियों द्वारा आँकड़ों को संग्रहित करने के लिए किया जाता है. ये कम्प्यूटर आकार में बहुत बडे होते है.
5 - सुपर कंप्यूटर (Super Computer)
सुपर कंप्यूटर सबसे तेज और शक्तिशाली कम्प्यूटर होते है। ये कम्प्यूटर आकार में बहुत बड़े होते हैं। इनका उपयोग शोध सस्थानों, मौसम की भविष्यवाणी, इंजीनियरिग व तकनीक आदि के क्षेत्र में होता है।
भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्युटर प्रत्युष और मिहिर (PRATYUSH and MIHIR) हैं। भारत ने अपना पहला सुपर कम्प्यूटर परम-8000 (PARAM-8000) वर्ष 1991 में बनाया था जो भारत सरकार की एक संस्था C-DAC ने विकसित किया था।
अब तक का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर सम्मिट सुपर कंप्यूटर (SUMMIT SUPER COMPUTER) हैं। जिसे अमेरीका में बनाया गया।
![]() |
Click Here |






No comments:
Post a Comment