कंप्यूटर की परिभाषा (Defination of Computer)
Computer एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जो दिए गए निर्देशों (Inputs) को स्वीकार कर प्रोसेस करता है और हमें सूचना (Output ) प्रदान करता है।
कंप्यूटर शब्द सुनते ही हमारे दिमाग मैं सिर्फ ऑफिस घर या दुकान मैं टेबल के ऊपर रखे हुए कंप्यूटर या लैपटॉप की तस्वीर आती है पर कंप्यूटर यही तक सीमित नहीं होते है। शायद आप ये जान कर हैरान हो जायेंगे की जिस मोबाइल को आप दिन भर चलते है, जिस कैलकुलेटर से आप रोज सैंकड़ो बार हिसाब करते है, जिस थर्मोमीटर से आप बुखार नापते है वह सब भी एक कंप्यूटर ही हैं।
इनपुट डिवाइस (Input Device)
कंप्यूटर को निर्देश (Command) देने के लिए जिन उपकरणों (Devices) का उपयोग होता है उसे इनपुट डिवाइस कहते हैं। जैसे - कीबोर्ड (Keyboard) , माउस (Mouse), स्कैनर (Scanner), माइक्रोफोन (Microphone), लाइट पेन (Light Pen) आदि।
आउटपुट डिवाइस (Output Device)
इनपुट उपकरणों द्वारा दिए गए निर्देशों को प्रोसेस करने के बाद जिन उपकरणों के माध्यम से है फाइनल जानकारी मिलती है उन उपकरणों को आउटपुट डिवाइस कहते हैं। जैसे - मॉनिटर (Monitor), प्रिंटर (Printer), प्रोजेक्टर (Projector), स्पीकर (Speaker), हैडफ़ोन (Headphone)आदि।
कम्प्यूटर का जनक (Father of Computer)
चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर का जनक (Father of Computer) कहा जाता है। उन्होंने सन्न 1833 में एनालिटिकल इंजन (Analytical Engine) को डिज़ाइन किया था, जो आज के आधुनिक कम्प्यूटर (Modern Computer) का आधार बना।
एनालिटिकल इंजन (Analytical Engine)
चार्ल्स बैबेज ने एक मशीन का आविष्कार किया, जिसे एनालिटिकल इंजन कहा गया। यह मशीन दशमलव के 50 वें स्थान तक गणना कर सकती थी, तथा इस प्रकार की 1000 संख्याएं इसमें संग्रहित की जा सकती थी।
आधुनिक कंप्यूटर (Modern Computer)
आजकल हम मोबाइल फ़ोन, टेबलेट, कैमरे, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड, गेम कॉन्सोल, थर्मामीटर जैसे हजारों उपकरण रोज इस्तेमाल करते है जो इंटरनेट या बिना इंटरनेट के काम करते है। इन सब को किसी कार्य विशेष या कार्य के एक छोटे भाग को करने के लिए बनाये गए हैं। इन सभी को मॉडर्न कंप्यूटर कहा जाता है।
कम्प्यूटर का पूरा नाम (Full Form of Computer)
कॉमनली ऑपरेटेड मशीन पर्टिक्यूलरली यूज़्ड इन टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशनल रिसर्च।
कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली (Function of Computer)
कंप्यूटर इनपुट उपकरणों (जैसे- कीबोर्ड, माउस, माइक्रोफोन आदि) के माध्यम से निर्देश लेता है, फिर दिए गए निर्देशों को प्रोसेस (CPU द्वारा) करता है। और अनन्तः प्रोसेस किये गए डेटा को स्टोरेज उपकरणों (जैसे- हार्डडिस्क, पेन ड्राइव , सी. डी. आदि ) में स्टोर करने के साथ साथ साथ आउटपुट उपकरणों (जैसे मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर आदि) के माध्यम से जानकारी प्रदान करता है ।
![]() |
Click Here |


osamm
ReplyDelete